Bharat के top gammer से मिले PM नरेंद्र मोदी। खेले game।

भारत के टॉप 7 गेमर से मिले पीएम नरेंद्र मोदी !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में सोशल मीडिया क्रिएटर को अवार्ड दिए थे अब उन्होंने गेमिंग इंडस्ट्री के क्रिएटर से मुलाकात की है पीएम मोदी ने गेमिंग इंडस्ट्री के टॉप प्लेयर्स नमन मथुर(IG mortal), अनिमेष अग्रवाल( 8bit Thug),मिथिलेश पाटणकर(Mythpat),पायल धारे(Payal gaming), अंशु बिष्ट(Gamerfleet), तीर्थ मेहता और गणेश गंगाधर से मुलाकात की है इसका एक ट्रेलर भी रिलीज किया गया है जो पूरे एपिसोड की एक झलक देता है ट्रेलर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है इस ट्रेलर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गेमिंग पर चर्चा करते हुए दिख रहे हैं कितना ही नहीं उन्होंने कई गेम्स को ट्राई भी किया है 

पीएम मोदी से मिलने के बाद इन गेमर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी है इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट लिखकर इसे अपने लिए एक महत्वपूर्ण वक्त बताया है वीडियो में दिख रहा है कि प्रधानमंत्री गेमिंग के बारे में चर्चा करते हुए कई तरह की चुनौतियों पर भी बात कर रहे हैं चाहे यह चर्चा गेमिंग और गैंबलिंग के बीच अंतर करने की हो या फिर दूसरे बिंदु की हो इस चर्चा का पूरा एपिसोड 13 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा अग्रवाल और पाटन करने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है उन्होंने लिखा हमें ही स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को लेकर प्रधानमंत्री से चर्चा की उनके आइडिया भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री को पूरी तरह से बदल कर रख देंगे 


भारत में इस वक्त गेमर की संख्या 45 करोड़ से 50 करोड़ तक है रिपोर्ट की माने तो भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री ने 2023 में 3.1 अरब डॉलर का कारोबार किया है वही पायल धरे ने Instagram पर pm मोदी के साथ फोटो शेयर करते हुए चर्चा में अकेली महिला गेमर होने पर आभार प्रकट किया है 


पिछले कुछ सालों में भारत में ऑनलाइन गेमिंग का तेजी से विस्तार हुआ है हालांकि सरकार ने फ्री फायर पब जैसे पॉपुलर गेम को बंद कर दिया लेकिन इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ रही है रिपोर्ट्स की माने तो यह भारत में social media और entertainment सेक्टर की चौथी बड़ी इंडस्ट्री है |

Post a Comment

0 Comments