Don't Reset Phone in 2024 ! फोन रिसेट करने से पहले जान ले कुछ बातें.......


दोस्तों आज के समय में हर आदमी के पास स्मार्टफोन होता है और जब वह फोन old होने के बाद हैंग करने लगता है या स्टोरेज फूल हो जाता है टच वर्क नहीं करता है ऐसी बहुत सारी समस्याएं होने लगती है तो इसके बाद हम फोन को फॉर्मेट या रिसेट कर देते हैं इसके बाद फोन में एक एफआरपी लॉक लग जाता है और हम उस Frp Lock को नहीं खोल पाते हैं क्योंकि हमें उसके बारे में पता नहीं होता है वह lock क्या होता है और कैसे लगता है और हमें अगर नहीं मालूम होता है किसी भी प्रकार से तो हम किसी दुकानदार के पास जाकर लोक खुलवाने के लिए पूछते हैं तो दुकानदार बताता है इसमें 300 400 500 खर्च होगा और हमें मजबूरन करना पड़ता है क्योंकि फॉर्मेट करने से पहले इसमें जो Email Id था वह हमें मालूम नहीं होता है और वही Email Id इस फोन को लॉक करके रखता है इसीलिए इस परेशानी का सॉल्यूशन हम बता रहे हैं किसी भी फोन को फॉर्मेट करने से पहले फोन के सेटिंग में एक सेटिंग ऑन करना पड़ता है इसे ऑन करने के बाद फोन फॉर्मेट होने पर एफआरपी लॉक या गूगल लॉक या जीमेल लॉक नहीं लगता है और हमें किसी दुकानदार के पास भी जाना नहीं पड़ता है तो चलिए आज हम जानते हैं वह सेटिंग क्या है दोस्तों हर मोबाइल में यह सिस्टम होता है लेकिन हमें मालूम नहीं होता है कि यह कहां होता है और इसका क्या use होता है तो इस सेटिंग को करने से पहले बता दे हर एक फोन में सेटिंग के अंदर अबाउट फोन होता है और किसी फोन में Build Number या Software Version होता है आपका फोन में इन दोनों में से जो भी मिले इससे तीन बार कंटिन्यू टच करते रहें टच करने के बाद नीचे आपको एक ऑप्शन ऑन होता हुआ दिखाई देगा वह ऑप्शन डेवलपर ऑप्शन होगा इसके बाद बैक आकर एडिशनल सेटिंग या जनरल मैनेजमेंट सेटिंग होगा उसे ओपन कीजिए और सबसे नीचे डेवलपर ऑप्शन होगा उसे ओपन कीजिए और डेवलपर ऑप्शन को ऑन कर देना है थोड़ा सा ऊपर स्क्रोल कीजिए इसके बाद OEM ऑप्शन को ऑन कर दें इसके बाद फोन को फॉर्मेट या रिसेट करें इससे आपके फोन में किसी भी तरह का लॉक नहीं लगेगा थैंक यू

Post a Comment

0 Comments