Find my device अब बंद फोन में भी काम करेगा और ट्रैक कर सकते हैं देख सकते हैं लाइव लोकेशन..


दोस्तों जब हमारा फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है तो हम उसे जीमेल से ट्रैक करने की कोशिश करते हैं और लाइव लोकेशन देखने की कोशिश करते हैं लेकिन ऐसा तभी हो सकता है जब वह फोन इंटरनेट से कनेक्ट होता है और मोबाइल में लोकेशन चालू होता है तो हम से जीमेल से find my device app की मदद से ट्रैक करते हैं


लेकिन जब हमारा फोन ऑफ हो जाता है या इंटरनेट से disconnect हो जाता है तो हम find my device से ट्रैक नहीं कर पाते हैं और सही लोकेशन नहीं दिखा पता है जहां पर फोन बंद होता है इंटरनेट disconnect होता है उसी जगह का लोकेशन दिखाई देता है 


लेकिन दोस्तों Google ने find my device नेटवर्क की लांचिंग की जानकारी एक blog के जरिए दी है की find my device से अब off  फोन को भी ट्रैक किया जा सकता है यह फीचर्स अभी सिर्फ Google pixel 8 और pixel 8 Pro फोन में दी गई है और जल्द ही सारे कंपनी में और अदर गैजेट्स में यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी |






Post a Comment

0 Comments